चोरी की ट्रालियों, बाइक और ट्रैक्टर समेत दो चोर गिरफ्तार, एसएसपी पौड़ी ने कोटद्वार में किया खुलासा, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। मंगलवार को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कोटद्वार कोतवाली में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों से अन्य क्षेत्रों से चोरी हुई दो ट्रालियां, एक बाइक और कोटद्वार से चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है।


कोतवाली में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि 14 जुलाई को गोविंद नगर निवासी संजीव भाटिया ने कोड़िया से ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना दी थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस अज्ञात के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन को सौंपी गई थी।


मामला दर्ज होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के दिशा -निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने ट्रैक्टर चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने कोटद्वार से लेकर देवबंद तक 400 से 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कावड़ मेला चलने के दौरान भीड़ होने के कारण वह ट्रैक्टर नही बेच पाए। सोमवार को ट्रैक्टर बेचना था, लेकिन पुलिस ने उनके प्लान को फैल कर दिया। पुलिस टीम सोमवार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से चोरी हुए ट्रैक्टर के अलावा दो ट्रालियां और बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मनव्वर हसन पुत्र मौसम अली निवासी हासिमपुरा देवबंद देहात सहारनपुर और
सुऐब पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, सतेंद्र यादव, चेतन सिंह, दीपक कुमार, हरीश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page