यूसीसी पोर्टल: सबसे अधिक विवाह पंजीकरण कराने में हरिद्वार जिला प्रदेश में पहले नंबर पर

खबर डोज, हरिद्वार। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरिद्वार मदन कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि महापौर नगर निगम हरिद्वार किरण जैसल ने दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि यह उत्तराखंड प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं दृढ़ संकल्प के परिणाम स्वरूप उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना, जहाँ समान नागरिक संहिता कानून लागू किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता से किया गया वादा मुख्यमंत्री द्वारा पूरा करते हुए 27 जनवरी 2025 को यूसीसी कानून को लागू किया गया, जिसने अब सफलता के साथ एक वर्ष पूर्ण कर लिया है।

विधायक मदन कौशिक ने कहा कि जनपद हरिद्वार ने यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूसीसी पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच अधिकारियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है, जिनमें से दो अधिकारी हरिद्वार जनपद से हैं—ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुलदीप चौहान (विकासखंड बहादराबाद) एवं अधिशासी अधिकारी प्रियंका (नगर पंचायत सुल्तानपुर)।
महापौर किरण जैसल ने अपने संबोधन में कहा कि समान नागरिक संहिता कानून प्रदेशवासियों के लिए समानता एवं सम्मान का प्रतीक है, जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के लिए एक समान कानून लागू किया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के विकास एवं खुशहाली के लिए सभी मिलकर कार्य करते रहेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनवरी 2025 में लागू किए गए समान नागरिक संहिता कानून के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण के मामले में हरिद्वार जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिन नागरिकों ने अभी तक अपना विवाह पंजीकरण नहीं कराया है, वे यूसीसी पोर्टल अथवा नजदीकी सीएससी केंद्र के माध्यम से पंजीकरण अवश्य कराएँ।
इस अवसर पर यूसीसी के सफल क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 73 अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें 16 ग्राम प्रधान, 16 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, 8 सब-रजिस्ट्रार, महिला समूह, विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएँ तथा जिला स्तर के अधिकारी शामिल रहे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, सहायक अभियोजन अधिकारी डॉ. रेखा, अधिवक्ता रमन कुमार सैनी सहित अन्य वक्ताओं ने भी समान नागरिक संहिता कानून पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष जसमेंद्र सिंह, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







