उधम सिंह नगर: अंतर्राज्यीय शातिर नशा तस्कर बूटा सिंह 25 लाख रूपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार




उधम सिंह नगर। जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस की ओर से लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने अंतर्राज्जीय शातिर नशा तस्कर को लाखों रूपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक थाना नानकमत्ता पुलिस टीम की ओर सेे ग्राम बिचई पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वांछित चल रहे नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी के पार्टनर के अपने गांव में आने की सूचना पुलिस टीम को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल उस गांव को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान नशा तस्कर को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रूपए आंकी जा रही है। पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर ने अपना नाम बूटा सिंह निवासी ग्राम हरीया बिचई थाना नानकमत्ता बताया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल प्रकाश आर्य, धनराज सिंह, शुभम सैनी, महिला कांस्टेबल बबीता शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें