नशा तस्करों के लिए मुसीबत बनी उधम सिंह नगर पुलिस, फिर दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, अवैध संपत्ति की होगी जांच

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर। नशा तस्करों के लिए उधम सिंह नगर पुलिस मुसीबत बनती जा रही है। एक के बाद एक पुलिस की कार्रवाई के बाद नशा तस्करों का नेटवर्क टूटता जा रहा है। जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने नशा तस्करों की नाक में दम कर डाला है। पुलिस ने अब दो स्मैक तस्करों को 58 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ जिले में पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने नानकमत्ता, खटीमा और सितारगंज क्षेत्र में नशा सप्लाई करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि थाना नानकमत्ता पुलिस टीम ने पुलिस चौकी प्रतापपुर के ग्राम जोगीठेर क्षेत्र में चेकिंग और पेट्रोलिंग के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा और तलाशी के दौरान दोनों युवकों से पुलिस को 58 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस पूछताछ में नशा तस्करों ने ग्राम जोगीठेर और आसपास के थाना क्षेत्र के अन्य नशा तस्करों के नाम भी बताए हैं। जिनके विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्यवाही के लिए टीमें गठित की जाएगी। बताया कि अभियुक्तों की नशा बेचकर कमाई गई अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम कुलवंत सिंह और महेंद्र सिंह निवासी ग्राम जोगीठेर थाना नानकमत्ता बताया है। दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

You cannot copy content of this page