उधमसिंहनगर पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर, रोडवेज पर फायरिंग करने वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार




ऊधमसिंहनगर। उधम सिंह नगर पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर बनी हुई है। रुद्रपुर नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े रोडवेज बस चालक पर तमंचे से फायरिंग करने वाले पांच हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 15 बोर का तमंचा भी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के मुताबिक बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम परताशपुर निवासी यूपी रोडवेज के चालक सतीश यादव ने कोतवाली में अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कराया था। उसके अनुसार 22 फरवरी की दोपहर वह बरेली डिपो की बस लेकर काशीपुर जा रहा था। काशीपुर रोड पर पास नहीं मिलने पर बाइक और स्कूटी सवार चार युवकों ने बस रुकवाने की कोशिश की। बस नहीं रोकने पर बाइक और स्कूटी सवार एक-एक युवक ने उनपर फायर किया। एक गोली बस के शीशे को छेदती हुई सिर के ऊपर से निकलकर उनकी सीट के ऊपर लगे टिन में घुस गई थी।
पुलिस ने केस दर्ज कर प्रियांशु बाठला, प्रथमपाल, अक्षय सागर और हर्षदीप सिंह को चिह्नित किया था। 23 फरवरी की रात पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को मुल्लापुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर निवासी मुख्य आरोपी हर्षदीप सिंह की तलाश थी। उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते से पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें