उधमसिंहनगरः ट्रेडिंग करने वाले युवक से हुई लूट का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, पत्रकार समेत तीन फरार

ख़बर शेयर करें -


उधम सिंह नगर। कमीशन देने के बहाने होटल में बुलाकर तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर ट्रेडिंग करने वाले युवक से हुई लूट का बुधवार को उधम सिंह नगर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार चल रहे पत्रकार समेत तीन अभियुक्तों की पुलिस टीम ने तलाश शुरू कर दी है।  
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के दिशा-निर्देशन में लगातार पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ रही है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा निवासी फैसल रियाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से अपने खाते में पैसा मंगाने और उसकी एवज में दो प्रतिशत कमीशन देने के बहाने एक होटल में चार लोगों ने बुलाया। जहां होटल के कमरे में फैसल रियाज को तमंचे की नोंक पर बंधकर बना लिया। जिसके बाद उसके पास मौजूद समान को लूट लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार को घटना में शामिल अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बच्चन सैफी निवासी सनुवा थाना सीबीगंज जिला बरेली यूपी बताया है। इसके अलावा मामले में पत्रकार शाबाज बेग निवासी मुकपुर बाजदारान थाना किला, तस्लीम निवासी गोविंदपुर थाना सीबीगंज और शाहिद अली निवासी रेहपुरा जिला बरेली यूपी फरार चल रहे हैं। पुलिस टीमें फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम को एक पर्स, आईडी कार्ड और 1400 रूपए की नकदी मिली है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरज वर्मा, पंकज कुमार, कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page