उज्जवला सामाजिक संस्था कोटद्वार ने धूमधाम से मनाया लोक पर्व फूल देई

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उज्जवला सामाजिक संस्था ने पूरे हर्षोल्लास के साथ उत्तराखंड का लोक पर्व फूलदेई मनाया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह कहा कि फूलदेई उत्तराखंड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लागातार प्रयास करने होंगें। इस पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह बना रहता है। बताया कि क्षेत्र में यह पर्व हर साल पूरी धूमधाम और पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। इस अवसर पर रेनू कोटनाला, सुनीता देवी, रजनी नेगी, सौरभ कश्यप के अलावा बच्चों की टीम में अपर्णा गुप्ता ,सांची, महक और कशिश के साथ अन्य बच्चे भी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page