UKSSSC: अब प्रश्न पत्र आउट प्रकरण में एसएसपी ने दरोगा और सिपाही को किया निलंबित

हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) परीक्षा में हुए पेपर लीक प्रकरण के बाद हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। परीक्षा ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक उप निरीक्षक और एक कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रुड़की के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट परीक्षा केन्द्र पर तैनात उप निरीक्षक रोहित कुमार और कॉन्स्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता न दिखाने का दोषी पाया गया। इस पर दोनों को अनुशासनिक कार्रवाई के तहत निलंबित कर दिया गया है।
मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी गई है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी डोबाल ने साफ शब्दों में कहा कि परीक्षा में धांधली करने वालों या लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। पेपर लीक जैसे मामलों में दोषियों पर कड़ी कानूनी और विभागीय कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें