सुर्खियों में रहने वाले विद्युत विभाग के अवर अभियंता स्वप्निल जोशी निलंबित, पौड़ी किया संबद्ध

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। सुर्खियों में रहने वाले विद्युत वितरण उपखंड कोटद्वार क्षेत्र के सिद्धबली बिजली घर में तैनात अवर अभियंता स्वप्निल जोशी को विभाग ने निलंबित कर दिया है।

यह जारी हुआ विभाग से आदेश
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रवि कुमार की ओर से बीती 15 जुलाई को जारी किए गए आदेश के मुताबिक विद्युत वितरण खण्ड कोटद्वार के अंतर्गत कुंभीचौड़ क्षेत्र (निकट कृष्णा पैलेस) में खुले खेतों में 10 विद्युत खम्बों में लगभग 375 मीटर अनियमित विद्युत लाईन बनाये जाने के फलस्वरूप स्वप्निल जोशी अवर अभियन्ता, 33/11 के०वी० उपसंस्थान, गिवईश्रोत, विद्युत वितरण खण्ड, कोटद्वार को प्रथमदृष्ट्या दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, साथ ही निलम्बन की अवधि में उन्हें विद्युत वितरण खण्ड, पौडी गढवाल से सम्बद्ध किया जाता है। निलम्बनकाल की अवधि में स्वप्निल जोशी अवर अभियन्ता को कारपोरेशन में प्रचलित नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

You cannot copy content of this page