डीएम के दिशा-निर्देशन में नगर निगम की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, अलकनंदा से लेकर शिव घाट तक चला अतिक्रमण अभियान, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र के प्रमुख घाटों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अलकनंदा घाट से सीसीआर के समीप स्थित शिव घाट तक अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की।


नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटों पर लगातार मिल रही शिकायतों और निरीक्षण के दौरान सामने आई स्थिति को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान घाट क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानों, रेहड़ियों, ठेलियों एवं अस्थायी ढांचों को हटवाया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण में प्रयुक्त सामान को जब्त कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा पुनः अतिक्रमण किया गया तो उसके विरुद्ध भारी जुर्माना लगाए जाने के साथ-साथ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि घाटों पर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए, इसके लिए नियमित निगरानी की जाए। साथ ही घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और श्रद्धालुओं व आमजन को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए अतिक्रमण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि हरिद्वार के घाटों को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ रखा जा सके।

You cannot copy content of this page