अनलॉक दिल्ली: सोमवार से खुलेंगे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और रेस्टोरेंट

ख़बर शेयर करें -


नई दिल्ली। कोरोना की तेज रफ्तार थमने के बाद अब दिल्ली सरकार ने अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार से सभी बाजारों की दुकानें खुलेगी और पचास फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट भी खोले जा सकेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीखाल ने कहा कि सोमवार से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जा सकेगे। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा। रेस्टोरेंटों को पचास फीसदी ग्राहकों की सीटिंग व्यवस्था के साथ खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर शादियों की अनुमति नहीं दी गई है। घर पर या कोर्ट में 20 लोगों की उपस्थिति में ही शादी की जा सकेगी। अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे। धार्मिक स्थल खुल सकते हैं लेकिन किसी भी श्रद्धालु को वहां आने की इजाजत नहीं होगी। मेट्रो और और बसें 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलती रहेंगी। डीडीएमए इस बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी करेगा। दिल्ली में सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों पर रोक जारी रहेगी। स्कूलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अभी स्कूल और शिक्षण संस्थाएं बंद ही रहेंगे।

You cannot copy content of this page