यूपी उत्तराखंड की कोटद्वार सीमा पर बनेगा प्रवेश द्वार
–नजीबाबाद और कोटद्वार के अधिकारियों ने वन विभाग के गेस्ट हाउस में की बैठक
नजीबाबाद। गुरुवार को वन प्रभाग नजीबाबाद की कोटद्वार रोड स्थित जाफराबाद वन विभाग गेस्ट हाउस पर नजीबाबाद और कोटद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।
वन विभाग के गेस्ट हाउस पर आयोजित हुई यूपी उत्तराखंड के नजीबाबाद और कोटद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में कई मामलों को लेकर विचार विमर्श किया गया। नजीबाबाद एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने बताया कि उनके नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई सीमावर्ती गांव मोटा ढाक सहित अन्य गांव के ग्रामीणों की शिकायत है कि उनको नजीबाबाद की ओर आने में दोनों राज्यों की सीमा पर बने पुलिस चेक पोस्ट पर आए दिन उत्तराखंड की कोटद्वार पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है। जिसमें नजीबाबाद प्रशासन द्वारा कोटद्वार प्रशासन से कहा गया कि अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान न किया जाए। और वही जनपद पौड़ी के जिला प्रशासन द्वारा नजीबाबाद कोटद्वार की सीमा पर प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के संबंधित अधिकारियों को कोटद्वार सीमा पर प्रवेश द्वार बनाने के लिए भूमि को चिन्हित करना है। इन्हीं मामलों को लेकर नजीबाबाद और कोटद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों की वन विभाग के जाफराबाद गेस्ट हाउस पर बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कोटद्वार एसडीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कोटद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ नजीबाबाद से एसडीएम विजय वर्धन तोमर पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें