यूपी में बिजली का नया कनेक्शन लेना होगा महंगा, कल तय होंगी नई दरें; जानें क्या है प्रस्ताव
लखनऊ। यूपी में बिजली का नया कनेक्शन लेना और महंगा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में नये कनेक्शन के लिए दरें तय करने के लिए आयोग चेयरमैन आरपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक 25 जनवरी को होगी।जिसमें विद्युत कनेक्शन के लिए उपकरणों तथा अन्य खर्चों की दरें तय करते हुए नई कास्ट डाटा बुक को अंतिम रूप दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने नई कास्ट डाटा बुक का जो प्रस्ताव दिया है, वह लागू हुआ तो नया कनेक्शन लेने की दरें 15 से 20 फीसदी तक बढ़ेंगी। दरें न बढ़ें इसके लिए उपभोक्ता परिषद अपनी दलीलें पेश करेगा।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि कास्ट डाटा बुक में नई दरें तय करने के लिए नियामक आयोग चेयरमैन की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की यह बैठक बुधवार को होगी। दरें न बढ़ें इसके लिए परिषद की तरफ से उपभोक्ता हित में विधिक तथ्य रखे जाएंगे। वर्मा ने कहा है कि 20 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य यूपी में अन्य राज्यों की तुलना में अभी महज करीब 3.25 करोड़ कनेक्शन ही हैं। नये कनेक्शन की दरें बढ़ने पर उपभोक्ता संख्या में वृद्धि होने में दिक्कतें आएंगी। परिषद की तरफ से प्राधिकरणों द्वारा घरेलू और वाणिज्यिक कनेक्शन में बदलाव करते हुए जारी किए जा रहे आदेशों से भी आयोग को अवगत कराया जाएगा।
कनेक्शन की संख्या बढ़े इसके लिए सस्ती दरें जरूरी
परिषद का मानना है की नये कनेक्शन की दरें आम जनता के लिए सुलभ और सस्ती होनी चाहिए। आबादी के लिहाज से राज्य में विद्युत कनेक्शन की संख्या अभी कम है। आम जनता को घरेलू और किसानों को खेती के लिए नये कनेक्शन की दरें कम किए जाने की जरूरत है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें