उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा, इस दिन से शुरू होंगी 10वी और 12वी की परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 28 फरवरी तक होंगी। यानी कल से उत्तराखंड बोर्ड अपनी प्रयोगात्मक परीक्षाएं करने जा रहा है। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
डॉ. तिवारी के अनुसार एक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं। जबकि बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी और छह अप्रैल तक समाप्त हो जाएंगी। छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें किन प्रश्नों के कितने नंबर हैं, इसकी जानकारी दी गई है। जानकारी देते हुए बताया कि इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 2 लाख 59 हजार 432 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी के 1लाख 23 हजार 507 और व्यक्तिगत श्रेणी के 3 हजार 813 कुल 1 लाख 27 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 1लाख 30 हजार 022 और व्यक्तिगत श्रेणी के 2 हजार 88 सहित कुल 1 लाख 32 हजार 110 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

You cannot copy content of this page