उत्तराखंड ब्रेकिंग: सिपाही पर शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक यौन शोषण करने का लगा आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज

पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि सिपाही से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई और शादी का झांसा देकर सिपाही ने डेढ साल तक उसके साथ रेप किया। कुछ दिन पहले शादी से इनकार कर दिया। साथ ही खुद के पुलिस में होने का हवाला देते हुए धमकाया भी है।
उधमसिंह नगर में तैनात है सिपाही
पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से भगवानपुर निवासी सचिन कश्यप पुत्र फकीर चंद से हुई थी। करीब डेढ़ साल तक दोनों के बीच लगातार बातचीत और मुलाकात होती रही। इस दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
युवती का आरोप है कि आरोपी सचिन उसके घर पर भी आया और जब उसने शादी की बात उठाई तो साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि वह पुलिस में है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। पीड़िता का कहना है कि उसने पहले थाना पथरी, फिर क्षेत्राधिकारी लक्सर और उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को भी तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पथरी पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। उधर, सिपाही सचिन कश्यप ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और खुद को झूठा फंसाने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें