उत्तराखंड सरकार के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन भयंकर कार हादसे में घायल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। इंडियन ऑइडल 12 फेम के विजेता पवनदीप राजन का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया है। इस खबर से उनके परिवार समेत दोस्त और फैंस दुखी हैं। आपको बता दें कि पवनदीप राजन चंपावत के रहने वाले हैं। उन्हें उत्तराखण्ड सरकार ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार पवनदीप राजन चंपावत से दिल्ली आ रहे थे। गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुसा। इस हादसे में पवनदीप के दोनों हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गये।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा ड्राइवर की आंख झपकने से हुआ। इस हादसे में कार काफी डैमेज हो गई। इस कार में राजन के साथ उनके दो साथी भी थे। जिन्हें भी काफी चोट आई है। मौके पर पुलिस पहुंचीं और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें, पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर थे। उसी के बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था।

You cannot copy content of this page