टिहरी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन बच्चों की मौत
टिहरी। प्रताप नगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पट्टी रौणद रमोली के पुजार गांव में यूटिलिटी वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 बच्चों गौरव (11) पुत्र मनोज व्यास, शंकर (10) पुत्र धर्मानंद, अखिलेश (14) पुत्र प्रकाश लाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बच्चे क्रिकेट खेल कर घर जा रहे थे तथा उन्होंने रेत से लदे यूटिलिटी वाहन से लिफ्ट मांगी। पुजारा गांव ल्वार्खा – डोडग – थपला सड़क का निर्माण 6 महीने पहले ही हुआ है और यह सड़क पूरी तरह से कच्ची है। अंदेशा लगाया जा रहा है सड़क कच्ची होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन गिरने से पहले वाहन चालक ल्वार्खा निवासी विजेंद्र लाल (50) वाहन से कूद गए। लेकिन बच्चे वाहन में ही रह गए, और हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे के बाद थाना लम्बगांव से पुलिस बल, चौंड नौघर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिनके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। पुजार गांव के प्रधान प्रतिनिधि पंकज उनियाल ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे उन्हीं के गांव के है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें