नो एंट्री में वाहन चलाना पड़ा भारी, कोटद्वार ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नो एंट्री में वाहन चलाने वाले चालकों की अब खैर नही है। ट्रैफिक पुलिस लगातार नो एंट्री में चलने वाले वाहनों के खिलाफ चनानी कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को नो एंट्री में वाहन लाने वाले चालक का ट्रैफिक पुलिस ने लालबत्ती चौक पर चालान काटा है।
यातायात पुलिस कोटद्वार के अपर उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रोजाना कार्रवाई की जाती है। इस कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले नाबालिक बच्चों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है। कोई भी नाबालिक बच्चा दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ उनके अभिभावकों को भी आगे से वाहन न देने की हिदायत दी जाती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नो एंट्री में वाहन चलाते हुए एक वाहन चालक के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page