वीडियो: एडीजी ने ली कांवड़ मेला 2023 में नियुक्त फोर्स की ब्रीफिंग, मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में किया गया विभक्त
-उत्तराखण्ड पुलिस ने मैदान में उतारी रिक्रूट की फौज, लंबे सेवाकाल के लिए लेंगे अहम अनुभव
-संपूर्ण मेले की बारीकी से निगरानी के लिए आकाश में चहलकदमी करते दिखेंगे प्रत्येक सुपर जोन में मौजूद ड्रोन कैमरे
हरिद्वार। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2023 में नियुक्त किए गए पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई।
आई.जी रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न कांवड़ मेला ब्रीफिंग में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट कांस्टेबल सहित कुमाऊं और गढ़वाल रेंज से प्राप्त समस्त फोर्स एवं केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की 06 कम्पनी भी सम्मिलित हुई।
12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में विभक्त मेला क्षेत्र में सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारियों को, जोन की जिम्मेदारी सीओ और इंसपेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, एसएसआई स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते की 05 टीम नियुक्त की गई हैं। आतंकी घटनाओं की रोकथाम को लेकर नियुक्त एन्टी टेररिस्ट सकार्ड की दो टीमें भी मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति और परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी।
अपने संबोधन के दौरान एडीजी वी मुरुगेशन ने पिछली कांवड़ यात्रा एवं वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के दृष्टिगत कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में लेकर पूर्ण मनोयोग से इसे सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अपने ऑफिसर्स को सूचना देकर उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास करने के निर्देश भी मातहत को दिए गए।
आई.जी रेंज करन सिंह नगन्याल ने कांवड़ मेला 2022 से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।
डीआईजी अभिसूचना एवं सुरक्षा वाई.एस रावत ने पुलिस बल को मेले में आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली किसी भी घटना के प्रति बेहद सचेत रहने, धार्मिक भावनाओं को लेकर आम जनता को भड़काने वाली संभावनाओं को लेकर, डीजे में भड़काऊ गाना चलने की संभावना, सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देना, अचानक से कोई बड़ी घटना हो जाने इत्यादि इन सभी प्रकार की घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु सचेत किया गया।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने संबोधन में अपने ड्यूटी स्थल के आसपास के सभी स्तरों के साथ समय रहते अच्छा समय में बनाए रखने एवं आवश्यकता अनुसार मीटिंग किए जाने पर बल दिया। प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट के बारे में बोलते हुए कहा कि अभी मीटिंग में आप गंभीर मुद्रा में है लेकिन मौके पर आपको स्थितिनुसार मुस्कुराना भी पड़ेगा और दृढ़ भी रहना पड़ेगा।
एसएसपी अजय सिंह ने मेले में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि मॉनसून उत्तर भारत में दस्तक दे चुका है जिस कारण कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है। बारिश के दौरान भी व्यवस्थाओं को सकुशल लागू करने के लिए सभी पुलिस कर्मी अपने साथ डण्डे के साथ ही बरसाती व टॉर्च भी रखें। डिहाईड्रेशन से बचकर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि पीने के लिए साफ पानी से भरी बोतलें अपने पास रखें। वैकल्पिक तौर पर ORS व नींबू का भी प्रयोग करें । कांवड़ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। छोटी घटनाएं कई बार बड़ा रूप ले लेती हैं, इन्हे रोकने के लिए अपने अनुभव का सहारा लेने के साथ-साथ बेहिचक अपने ऑफिसर से भी समस्या के निराकरण के लिए मदद मांगे। एक बात सभी लोग ध्यान रखें की पूरे कांवड़ मेले के दौरान सभी लोग उच्च स्तर का धैर्य बनाए रखेंगे कोई भी महत्वपूर्ण सूचना को तत्काल अपने सेक्टर पुलिस ऑफिसर को देंगे जिनके मोबाइल नंबर आपस में एक दूसरे के पास अवश्य हों।
ब्रीफिंग के पश्चात फोर्स को दो पालियों में ड्यूटी हेतु मेला क्षेत्र रवाना किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें