हरिद्वार में रोडवेज की बस से डीजल चोरी की वीडियो वायरल

खबर डोज, हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से डीजल चोरी का खेल लगातार बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार हरिद्वार क्षेत्र में एक संगठित रैकेट लंबे समय से सक्रिय है, जो निगम की बसों से डीज़ल निकालकर उसे निजी वाहनों और गैरेजों तक सप्लाई कर रहा है। यह चोरी न केवल सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रैकेट बस अड्डे के आसपास और रूट के बीच पड़ने वाले कुछ सुनसान स्थानों पर सक्रिय रहता है। बस के चालक -परिचालक की मिलीभगत से फर्जी एंट्री करवाई जाती है और वास्तविक खपत से अधिक डीजल दिखाकर बचे हुए ईंधन को चोरी कर बेच दिया जाता है। कई मामलों में बसों को निर्धारित मार्ग से कुछ दूर हटाकर ड्रम या कनस्तरों में डीजल निकाला जाता है।
सूत्र बताते हैं कि यह गिरोह चोरी किए गए ईंधन को ट्रकों, मैक्सियों, निजी बसों और कुछ स्थानीय गैरेजों को सस्ते दामों पर सप्लाई करता है। आशंका है कि इस पूरी व्यवस्था में परिवहन विभाग के कुछ कर्मचारियों की भी भूमिका हो सकती है, क्योंकि बिना उच्च स्तर की मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर डीजल चोरी संभव नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार उन्होंने देर रात खाली स्थानों पर बसों को संदिग्ध रूप से खड़ा पाया, लेकिन शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, परिवहन विभाग की तरफ से लगातार निगरानी की बात कही जाती है, परंतु चोरी पर लगाम नहीं लग पाई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

