हरिद्वार में रिश्वत लेते चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। हरिद्वार जिले में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की लण्ढौरा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक का कथित रूप से रुपये लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल सख्त कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एसएसपी ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन रोशनाबाद भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो लण्ढौरा चौकी प्रभारी महिपाल सैनी का बताया जा रहा है, जिसमें वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ टैंकरों से तेल निकालने वालों से पैसों का लेनदेन करते हुए नजर आ रहे हैं। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण एवं विभाग की छवि धूमिल करने का दोष मानते हुए उपनिरीक्षक महिपाल सैनी को चौकी प्रभारी पद से हटाकर पुलिस लाइन रोशनाबाद संबद्ध कर दिया।
एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनपद में भ्रष्टाचार, लापरवाही और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस महकमे में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
एसएसपी के इस कड़े फैसले के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और यह कार्रवाई अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी एक सख्त संदेश मानी जा रही है।

You cannot copy content of this page