बस स्टैंड पुलिस चौकी में ड्यूटी के दौरान शराब पीते दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप

बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में दो पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान बेखौफ होकर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं।
घटना जींद के नए बस स्टैंड के निकट पुलिस चौकी का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
इस मामले में जींद के एसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और इसकी जांच जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना से सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







