विजिलेंस ने बांट माप विभाग की महिला अधिकारी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


उधमसिंहनगर। जनपद उधमसिंहनगर में विजिलेंस ने बांट माप विभाग के उपसंभाग में तैनात सहायक नियंत्रक शांति भंडारी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में आकर शिकायकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका हर प्रकार के वजन तौलने वाले काटे, बांट बेचने और उनको ठीक करने का कार्य हैं। जिसके लिए विधिक माप विज्ञान बाट माप विभाग (खाद्य आपूर्ति विभाग) से इस कार्य को करने के लिए लाइसेंस बनाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया था। बाट माप विभाग की अधिकारी शांति भंडारी वरिष्ठ निरीक्षक किच्छा, सहायक नियंत्रक उधमसिंहनगर के किच्छा कार्यालय में दो पदो पर कार्यरत है। उन्होंने फाइल को आगे बढ़ाने और लाइसेंस बनाने के लिए 70  हजार की रिश्वत मांगी थी, 50 हजार देने पर उनकी ओर से लाइसेंस तो बना दिया, लेकिन पिछले चार-पांच माह से शांति भंडारी की ओर से बाकी की रकम न देने पर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायतकर्ता की ओर से की गई शिकायत जांच में सही पाई गई। जिसके बाद सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम की ओर से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शांति भंडारी को आज उनके शिवपुरम् कालोनी निकट चीनी मिल हल्द्वानी रोड किच्छा स्थित कार्यालय से शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी बाद सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम ने अभियुक्त के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की गई है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत देने की घोषणा की है।  

You cannot copy content of this page