विजिलेंस ने रुड़की-हरिद्वार में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Man secretly hands graft to other hand



रुड़की। परिवहन विभाग रूडकी हरिद्वार में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत दर्ज करायी कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुडकी आते है, जिस पर परिवहन विभाग, रूडकी हरिद्वार में नियुक्त परिवहन सहायक निरीक्षक नीरज प्रति ट्रक अवैध रुप से ढाई हजार रुपए हर माह के हिसाब से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।
उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए कार्यालय परिसर रूड़की जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने अभियुक्त के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपति के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें