विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिला आबकारी अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में जिला आबकारी अधिकारी को सरचार्ज परमिट जारी करने के एवज में 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोच लिया। मंगलवार दोपहर जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। काशीपुर स्थित उनके आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर 9 हल्द्वानी को इस संबंध में शिकायत मिली थी।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसकी खटीमा स्थित देशी शराब की दुकान पर पिछले वर्ष जमा किए गए सरचार्ज में से 10,21,417 रुपये का माल लेने के एवज में जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने सरचार्ज का 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर अशोक कुमार मिश्रा को शिकायतकर्ता से सत्तर हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगर पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

You cannot copy content of this page