टिहरी में 15 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने नाजिर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नई टिहरी। मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की टीम ने नई टिहरी में नाजिर को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून के मुताबिक शिकायतकर्ता की पत्नी ने इसी वर्ष 31 जनवरी को ग्राम छनाड़, थत्यूड जौनपुर जिला टिहरी में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि क्रय की गयी थी, जिसकी दाखिल खारिज पत्रावली में तहसील नाजिर वीरेंद्र सिंह कैन्तुरा ने जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगाई जा रही है। सही रिपोर्ट एवं दाखिल खारिज में नाम चढाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम की ओर से नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मंगलवार को अभियुक्त वीरेंद्र सिंह कैन्तुरा हाल नाजिर तहसील धनोल्टी जनपद टिहरी गढवाल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसील धनोल्टी स्थित अभियुक्त के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम की ओर से अभियुक्त के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपति के संबंध में पूछताछ जारी है।

निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

You cannot copy content of this page