स्मैक और चरस पर हरिद्वार पुलिस का वार, दो दबोचे
–अभियुक्तों के कब्जे से 7.05 ग्राम स्मैक व 212 ग्राम चरस बरामद
–N.D.P.S. Act की धाराओं के तहत मुकदमा किया गया दर्ज
हरिद्वार। नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना पथरी पुलिस ने A.N.T.F. के सहयोग से थाना क्षेत्रान्तर्गत से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14-06-23 को अभियुक्त सुहैल को 7.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। मुखबिर द्वारा दी गई अन्य खबर पर छापेमारी करते हुए पथरी पुलिस ने अभियुक्त विनोद को 212 ग्राम चरस के साथ दबोचा।
बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ N.D.P.S. Act की धाराओं के तहत क्रमशः मु0अ0सं0 250/23 व 251/23 दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बरामदगी का विवरण-
1- अभियुक्त सुहैल पुत्र इस्याक निवासी ग्राम किशनपुर थाना कनखल के कब्जे से 7.05 ग्राम स्मैक
2- अभियुक्त विनोद पुत्र तिलकराम निवासी बादशाहपुर थाना पथरी के कब्जे से 212 ग्राम चरस
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें