ज्वालापुर में महिला पर बोला खूंखार कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुई खौफनाक तस्वीरें, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार में आजकल आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ने लगा है। यह आवारा कुत्ते लोगों पर जानलेवा हमला करने लगे हैं। रविवार को ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला पर कुत्तों ने हमला बोल दिया।

ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित कस्साबान मोहल्ले का है। जहां पर शेखों वाली गली में एक महिला पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। पूरी घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कुत्तों को महिला पर बर्बरता से झपटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि महिला जैसे ही घर से बाहर निकली, घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेरकर हमला कर दिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने महिला को बचा लिया। कुत्तों के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

हरिद्वार नगर निगम के एसएनए रविंद्र दयाल के मुताबिक लगातार क्षेत्र में आवारा कुत्तों को लेकर कार्रवाई की जाती रहती है, जिसके लिए हमारे विशेष टीम में भी बनी हुई है। जहां-जहां भी शिकायतें मिलती है, वहां-वहां पर नगर निगम की टीम कार्रवाई करती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह घटना उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो उसे क्षेत्र में अपनी टीम को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से एबीएस सेंटर भी हरिद्वार में बनाया गया है। जहां पर गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन इत्यादि का कार्य किया जाता है।

You cannot copy content of this page