मॉल के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, ऋषिकेश के ग्राहकों के साथ पकड़ी गई महिलाएं, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारा। इस दौरान पाँच महिलाएँ और ऋषिकेश के रहने वाले दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।

वहीं, मॉल में ही चल रहे फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून की संचालिका के खिलाफ अनियमितता मिलने पर चालान काटा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य संचालिका, जो आरके पुरम कॉलोनी थाना सिडकुल की निवासी है, लंबे समय से अंतर्राज्यीय गिरोह बनाकर यह नेटवर्क चला रही थी। आरोपी महिला हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा और सैलून की आड़ में देह व्यापार करा रही थी।

कार्रवाई में सचिन पुत्र महावीर निवासी ऋषिकेश और गणेश पुत्र दुलबुन निवासी ऋषिकेश सहित पाँच महिलाएँ गिरफ्तार हुईं। सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली सिडकुल लाया गया, जहाँ उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत केस दर्ज किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, जनपद के सभी स्पा सेंटरों पर निगरानी और भी कड़ी कर दी जाएगी ताकि ऐसे रैकेट पूरी तरह खत्म किए जा सकें।

You cannot copy content of this page