बवाल पर चढ़ा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी का पारा, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सदन के भीतर मचा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधानसभा के भीतर आज भी संसदीय कार्य मंत्री की ओर से पहाड़ को लेकर की गई टिप्पणी पर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उनसे माफी मांगने की अपील गई, जिसके बाद कांग्रेस के विधायक लखपत बुटोला भी उनके स्वर में स्वर मिलाने लगे।

सदन को अव्यवस्थित होता देख विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने अपनी कुर्सी से खड़े होकर तेज आवाज में कांग्रेस विधायक को बैठने के लिए कहा, लेकिन कांग्रेस विधायक इस पर शांत नहीं हुए और उन्होंने सदन में कागज फाड़ कर सदन की कार्यवाही से बाहर निकलने लगे। हालांकि नेता विपक्ष के समझने पर वह सदन में पुनः बैठ गए।

You cannot copy content of this page