बोलोरो गाड़ी पर कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर सिद्धबली बैरियर के निकट गिरा बोल्डर, दो की मौत, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रिखणीखाल से कोटद्वार आ रही थी बोलोरो टैक्सी गाड़ी

पुलिस कप्तान की अपील: पहाड़ी मार्गों पर सावधानी से करें सफर

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में एक बड़ा हादसा हो गया है। सोमवार को रिखणीखाल से कोटद्वार आ रही बोलोरो टैक्सी गाड़ी पर सिद्धबली बैरियर के निकट बोल्डर गिर गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और घटना में घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि घटना सिद्धबली बैरियर से थोड़ा आगे की है। जहां रिखणीखाल से कोटद्वार आ रही एक बोलोरो टैक्सी गाड़ी पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। इस घटना में किल्बोखाल निवासी रविंद्र और फतेहपुर निवासी सतवीर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शव को बाहर निकाला। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया।

उधर, पौड़ी जिले के पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने क्षेत्रीय जनता से बरसात के दौरान पहाड़ी मार्गों पर सफर करने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात के समय में नदियां भी उफान पर हैं, इसलिए नदी नालों के किनारे जाने से बचे।

You cannot copy content of this page