किशोर से कुकर्म करने वाला फरार हिस्ट्रीशीटर उवेश हुआ पुलिस की गोली का शिकार, देखिए वीडियो

रुड़की। सालियर बाईपास पर रविवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर उवेश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में उवेश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी तहसील क्षेत्र का रहने वाला उवेश कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और आठ दिन पहले किशोर का अपहरण कर तमंचे के बल पर कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहा था।
रविवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की कार्रवाई में वह घायल होकर धर दबोचा गया।
सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस को आरोपी के पास से बुलेट और तमंचा मिला है। मुठभेड़ में शिरकत करने वाली टीम को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, एसएसआई अजय शाह, चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें