UKSSSC: धाकड़ धामी सरकार का धाकड़ एक्शन, मुख्य आरोपी खालिद के घर गरजा पीला पंजा, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। UKSSSC परीक्षा में नकल के आरोपी खालिद की लक्सर तहसील के सुल्तानपुर कस्बे में स्थित दुकान पर अब धाकड़ धामी सरकार का धाकड़ एक्शन हुआ है। अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने इस प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस विभाग के एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

धामी सरकार ने दो टूक कहा कि भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता और युवाओं की मेहनत की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नकल या भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई भी तत्व कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा।

You cannot copy content of this page