पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन से प्रदेश में शोक की लहर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

खबर डोज, हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। तरुण हिमालय स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थकों, सामाजिक प्रतिनिधियों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सभी ने दिवाकर भट्ट के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सादर नमन किया।
भट्ट के अंतिम दर्शन के दौरान भावुक माहौल रहा। प्रदेश भर से पहुंचे लोग उनके संघर्षशील राजनीतिक जीवन और सरल व्यक्तित्व को याद करते नजर आए। दिवाकर भट्ट को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ एक नेता ही नहीं, बल्कि जनभावनाओं से जुड़े हुए लोकप्रिय व्यक्तित्व थे।
इसके पश्चात अंतिम शव यात्रा वाहन से दिवाकर भट्ट को खड़खड़ी श्मशान घाट ले जाया गया, जहां पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में भीड़ उमड़ी रही और समर्थक “दिवाकर भट्ट अमर रहें” के नारों के साथ उन्हें विदा करते रहे।
प्रदेश की राजनीति में दिवाकर भट्ट के योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा। उनका निधन उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद कुकरेती, संरक्षक व पूर्व विधायक काशी सिंह एरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, कर्नल सुनील कोटवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री एम.पी. नैथानी, पूर्व विधायक प्रीतम सिंह पंवार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रमोद डोबाल, सतीश जोशी, जगदीश सिंह रावत, देवेंद्र प्रसाद उनियाल, पंकज व्यास, विशाल सिंह, तरुण व्यास, महेश प्रताप राणा, अमन गर्ग, मुरली मनोहर, वरुण बालियान समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और समर्थक भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







