सरकार को कहां ढूंढे, जब सरकार है ही नही कही, हरिद्वार में बोले किसान नेता टिकैत, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। केंद्र की मोदी सरकार के वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट पर विपक्ष के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। शनिवार को हरिद्वार डामकोठी पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कर्ज बढ़ाने से बजट अच्छा नहीं होता, कर्ज में राहत देने से बजट अच्छा होता है। कहा कि सरकार को कहां ढूंढे, जब सरकार है ही नहीं कही।

डामकोठी में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अपने कर्ज को बढ़ाकर बजट को अच्छा बता रही है, तो बजट अच्छा नहीं है। बजट न आम लोगों के लिए है और न ही दुकानदारों के लिए है। उद्योगपतियों और व्यापारियों की सरकार है। यह पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है।

लक्सर विवाद पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत
गुर्जर समाज ब्राह्मण समाज से नाराज और ब्राह्मण समाज गुर्जर समाज से नाराज है, लेकिन यह सामाजिक और जातिगत लड़ाई नहीं है। यह एक जीते हुए विधायक की हारे हुए विधायक का आपसी विवाद है। इस विवाद में समाज को बीच में नहीं जाना है। हमारे साथ में सारी जातियों के लोग जुड़े हुए है, उनसे बातचीत कर अपील करेंगे कि जातीय पंचायत इस मुद्दे पर न हो। कहा कि सामाजिक मंच पर इस विवाद को न लाया जाए।  

You cannot copy content of this page