दून में एलआईयू के सिपाही पर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, एसएसपी ने किया सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के दस्तावेज में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के अनुसार जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के दस्तावेज चेक करने के लिए युवती के घर गया था। मौके पर युवती को अकेला देख दस्तावेजों में कमी बताकर आरोपी सिपाही ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती की शिकायत पर थाना बसंत विहार में आरोपी एलआईयू कर्मचारी केदार पंवार के खिलाफ धारा 354, 409 छेड़छाड़ और लोक सेवक विश्वास का आपराधिक उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के अनुसार युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर जांच चल रही है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल, आरोपी एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पंवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page