मानपुर की महिला पार्षद ने दिखाई हिम्मत, पुल पर खुले में शराब पी रहे शराबियों को दौड़ाया, वायरल हुआ वीडियो 

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। अब शराबियों ने मयखानों को छोड़कर गलियों को अपना अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर वार्ड में खुलेआम शराब पीने की शिकायत पर मौके पर पहुंची (भाजपा) महिला पार्षद ने सभी शराबियों को वहां से खदेड़ दिया। जिसका वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

मानपुर पार्षद किरन काला के मुताबिक आए दिन वार्ड की अलग-अलग गलियों से खुले में शराब की पीने की शिकायत आ रही थी, जिन्हें कई बार वीडियो बनाकर छोड़ भी दिया गया। किरन काला ने बताया कि खुले में शराब के शौकीनों की शिकायत पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से की गई, लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई। 

पार्षद किरन काला ने बताया कि देर रात भी वार्ड के पुल पर युवकों की शराब पीने की शिकायत आई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो युवक वहां शराब पीते दिखाई दिए, उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया और वहां रखे गिलास और शराब को भी फेंक दिया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

You cannot copy content of this page