सीओ कोटद्वार और उनके पति को ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी गिरफ्तार, वसूल चुकी है 6 लाख रुपए

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सीओ निहारिका सेमवाल ने कैंट थाने में बीते रविवार को शिकायत की थी। बताया था कि पुलिसकर्मी उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है। आरोप है कि वह उनसे छह लाख रुपये पहले ही वसूल चुकी है।

सीओ नीरज सेमवाल और उनकी पत्नी सीओ निहारिका सेमवाल को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी दंपती से छह लाख रुपये ले चुकी है। इसके बाद अब 70 हजार रुपये मांग रही थी। पुलिस ने पुलिस लाइन में उसे 70 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में श्वान परिचायक (डॉग हैंडलर) के पद पर तैनात है।

न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक सीओ निहारिका सेमवाल ने कैंट थाने में रविवार को शिकायत की थी। बताया था कि पुलिसकर्मी उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है। आरोप है कि वह उनसे छह लाख रुपये पहले ही वसूल चुकी है। अब एक लाख रुपये और मांग कर रही है। रुपये न देने पर आरोपी पुलिसकर्मी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी पुलिसकर्मी ने पैसे लेकर सोमवार को पुलिस लाइन में बुलाया था , इस दौरान 70 हजार रुपये लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महिला का फोन कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी महिला सीओ दंपती के खिलाफ पहले सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर चुकी है।

You cannot copy content of this page