वाह: एचआरडीए हरिद्वार ने सूचना मांगने वाले टॉप-10 लोगों की जारी की सूची, नाम किए नोटिस बोर्ड पर चस्पा
हरिद्वार। वैसे तो सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सभी विभागों से सूचनाएं मांगी जा रही हैं, लेकिन एचआरडीए की ओर से सूचना मांगने वाले टॉप-10 लोगों के नाम सार्वजनिक कर अनूठी पहल शुरू की है।
इस पर एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है कि सूची जारी करने के पीछे लोगों को सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक करना है, ताकि धर्मनगरी के सुनियोजित विकास में लोग अपना अहम सहयोग दे सकें। उपाध्यक्ष की ओर से जारी की गई सूची में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय से पिछले तीन वर्षो में सार्वधिक सूचना अजीत सिंह चौहान ने मांगी है। उनकी ओर से वर्ष 2020 से वर्तमान समय तक 99 बार सूचना मांगने का रिकॉर्ड बनाया गया है। यह करके वह शतक मारने से मात्र एक आवेदन करने से पीछे रहे गए हैं। जबकि नावेद अख्तबर ने अर्द्धशतक मार दिया है। वह 51 बार सूचना मांगकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा सुर्दशन कुमार 47, नवीन अग्रवाल 39, रमेश चंद्र शर्मा 33, रोहिताश शर्मा 24, अनिल कुमार बिष्ट 20, दिनेश कुमार जैन 20, मोहित शर्मा 19, बालेश्वर 18, अतुल चौहान 16, गौरव कुमार 16, योगेश कुमार 16 बार सूचना मांग चुके हैं। इन आरटीई कार्यकर्ताओं के नाम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाएंगे। एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि सूचना मांगने से कई बार अच्छे परिणाम आते हैं। इसलिए शहर के विकास के लिए सूचनाएं मांगने के लिए जागरूक होना चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें