वाह: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस चलाएं अभियान, बोली ऋतु खंडूड़ी, पहले भी चला था अभियान, कुछ भी नहीं निकले परिणाम
-प्रशासन ने पूर्व में बद्रीनाथ मार्ग से लालबत्ती तक की थी तोड़फोड़, उसके बाद कुछ नहीं हुई कार्रवाई, स्थिति ज्यों की त्यों
कोटद्वार। कोटद्वार शहर प्रशासन और नेताओं के लिए मजाक बनता जा रहा है। जब कुछ न मिले तो प्रशासन और नेता शहर से अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी कर देते हैं। फरमान जारी होने के बाद भी स्थिति कुछ समय बाद ज्यों की त्यों रहे तो ऐसे फरमानों मात्र व्यापारी को ही नुकसान हो रहा है और प्रशासन की टीम का समय खराब हो रहा है।
यहां आपको यह बताते चले कि पूर्व में न्यायालय के निर्देशों पर बद्रीनाथ रोड से लेकर लालबत्ती चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिसमें प्रशासन की टीम ने नगर निगम और पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण भी तोड़ दिया, लेकिन उसके बाद उन जगहों पर कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई। अब त्यौहारी सीजन में कोटद्वार विधानसभा की विधायिका जी को शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की याद आ गई। इस बार उन्होंने यह फरमान पुलिस अधिकारियों की बैठक में पुलिस को जारी किया है।
बीते रविवार को विस अध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है। लगातार जनता अतिक्रमण की शिकायत लेकर भी उनके पास आ रही है। ऐसे में पुलिस को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, सीओ कोटद्वार विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार, यातायात निरीक्षक अनुराग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें