वाह: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम को ही सीखा दिया कानून, सवाल खंबे पर लगे विद्युत मीटर किसके?, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर में आए दिन कुछ न कुछ अलग होता दिखाई देता है। आज नगर निगम कोटद्वार की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर लालबत्ती चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

अभियान के दौरान निगम की टीम को लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। वही निगम के अधिकारी को अतिक्रमणकारी कानून सिखाते भी दिखे। उधर, इस पूरे मामले से परे यह सवाल उठ गया है कि किस आधार पर अतिक्रमणकारियों विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं।

आज चलाए गए अभियान को लेकर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर एक मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जिसकी DPR तैयार की जा रही है। कॉम्प्लेक्स के एक फ्लोर पर वेनडिंग जोन, दूसरे फ्लोर पर पार्किंग और तीसरे फ्लोर पर दुकानें बनाई जाएंगी। कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए ही फल, सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया है। जिसके लिए पहले से ही नोटिस जारी किए जा चुके थे। कॉम्प्लेक्स बनने के बाद सब्जी मंडी को व्यवस्थित ढंग से दोबारा बनाया जा सके। जिससे अतिक्रमण से शहरवासियों को निजात मिलने के साथ ही शहर में पार्किंग एरिया भी मिल पाएगा।

You cannot copy content of this page