वाह यह कैसा अतिथि देवो भव: लैंसडौन में पर्यटकों ने होटल स्वामी पर लगाए आरोप, कोतवाली पहुँचा मामला, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लैंसडौन अपनी शांत वादियों और खूबसूरती के लिए के लिए जाना जाता है। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही पर्यटकों का यहाँ तांता लगा जाता है, लेकिन कुछ होटल स्वामियों के गलत व्यवहार के चलते यह शांत वादिया बदनाम हो जाती हैं।

होटल मालिकों का पर्यटकों से दुर्व्यवहार करना उत्तराखंड की धामी सरकार अतिथि देवो भव: की बात को बट्टा लगाने का काम कर रहा है।
ताजा मामला आज का है। जहां उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लैंसडाउन घूमने आये पर्यटकों ने होटल मालिक पर तय सर्विस न देने और होटल के पैसे जबरन वसूलने का आरोप लगाया है। पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने लैंसडाउन के फर्स्ट व्यू होटल में 80 हजार में दो दिन की बुकिंग की थी। जिसका उन्होंने 5000 रुपये के हिसाब से 40 हजार एडवांस दिया। होटल में 10 बजे पहुंचने के कई घण्टों बाद 12 बजे का देकर 2 बजे रूम दिये गए, जिनमें साफ-सफाई नही थी। जिससे परेशान होकर हमने रूम छोड़ दिया और होटल वालों ने महिलाओ के साथ भी बतमीजी की है। वही मैनपुरी से आये पर्यटकों को आगे भी घूमने का प्लान था, लेकिन उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद उन्होंने कहा उत्तराखंड में दोबारा नही आएंगे। मामला कोटद्वार थाने पहुंचा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी लेते हुए किसी तरह मामले को शांत करवाया।

You cannot copy content of this page