हरिद्वार हेल्थ वारियर्स के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में Writers 11 की शानदार जीत, Writers11 की टीम में हनी झा और अंकेश भाटी ने खेली विस्फोटक पारी

खबर डोज, हरिद्वार। क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए हाई – स्कोरिंग मुकाबले में Writers 11 ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए Haridwar Health Warriors को 5 विकेट से पराजित कर दिया। मैच आखिरी ओवरों तक रोमांचक बना रहा और Writers 11 ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए Haridwar Health Warriors ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। टीम की शुरुआत आक्रामक रही। डॉ. मस्रूफ अली ने महज 11 गेंदों पर 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि डॉ. राव ने 28 गेंदों में 44 रन बनाकर पारी को संभाला। डॉ. अनुज सिसोदिया ने 41 गेंदों में 39 रन जोड़े। निचले क्रम में भजन पंवार (14) और डॉ. नलिंद असवाल (18) ने उपयोगी योगदान दिया। टीम को 26 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले, जिससे स्कोर 191 तक पहुंचा।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Writers 11 की शुरुआत साधारण रही, लेकिन इसके बाद हनी झा और अंकेश भाटी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। हनी झा ने 36 गेंदों में 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके साथ अंकेश भाटी ने 46 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। जबकि writers 11 टीम की ओर से पहली बार पहुंचे पत्रकार अरुण कश्यप ने भी बेहतर प्रदर्शन दिखाया।
अंत में Writers 11 ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह Writers 11 ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर Haridwar Health Warriors को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में मजबूत दावेदारी पेश की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







