युवा लेखक नवल खाली को लेखन क्षेत्र में सीएम ने दिया सम्मान, मिला यूथ आइकॉन अवार्ड
देहरादून। कल देहरादून के आईआरडीटी सभागार में यूथ आइकॉन अवार्ड से विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नवाजा गया।
इसी कड़ी में युवा लेखक नवल खाली को लेखन के क्षेत्र में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि नवल खाली द्वारा पलायन ,रोजगार ,स्वरोजगार पर क़ई लेख सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुए वहीं भरतु की ब्वारी सीरीज सोशल मीडिया पर चलाई गईं जिसे काफी पसंद किया गया। यहाँ तक कि विदेशों में सात समंदर पार प्रवासियों ने भी इसे बहुत पसंद किया।
आपको बता दें कि यूथ आइकॉन अवार्ड के सरंक्षक डॉ महेश कुड़ियाल , डॉ राजीव जैन व संस्थापक शशिभूषण मैठाणी की संस्था यूथ आइकॉन द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि यूथ आइकन अवार्ड बहुत ही रचनात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि मैं सभी यूथ आइकॉन को सम्मानित करते हुए खुद भी समनानित महसूस कर रहा हूँ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें