कोटद्वार पुलिस से अभद्रता और सरकारी कार्य में डाली बाधा, 10 महिलाओं समेत 14 गिरफ्तार, यह हुआ था वायरल वीडियो

खबर डोज, कोटद्वार। देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में थाना कोटद्वार पुलिस ने 10 महिलाओं सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
घटना 22 अक्टूबर देर रात की है। सूचना प्राप्त हुई कि देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। सूचना पर रात्रि अधिकारी मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे।
जांच में पता चला कि देवरामपुर के कुछ लोग 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मोटाढाक मल्ला में रामलीला देखने गए थे, जहां उनका दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया था। उसी घटना में शामिल एक व्यक्ति को जब पुलिस पूछताछ हेतु ला रही थी, तभी देवरामपुर की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
इस मामले में कोतवाली कोटद्वार में 22 नामजद और 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कोटद्वार पुलिस को टीम गठित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार और वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें