इंटीग्रेटेड हेल्थ मेगा कैंप में 252 लोग हुए लाभान्वित, सिडकुल रोशनाबाद में टीबी, एचआईवी, सिफलिस और नेत्र जांच सहित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत एचआईवी/एड्स की रोकथाम एवं उपचार संबंधी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सिडकुल रोशनाबाद में इंटीग्रेटेड हेल्थ मेगा कैंप (IHC) का आयोजन किया गया। यह शिविर उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, देहरादून से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार दिशा क्लस्टर यूनिट हरिद्वार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी एचआईवी/एड्स के सहयोग से संचालित किया गया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न उच्च जोखिम क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ट्रांसपोर्ट कार्यकर्ताओं, प्रवासी श्रमिकों तथा अन्य समुदायों को टीबी, एचआईवी, सिफलिस, एक्स-रे और नेत्र परीक्षण जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जा सकें।

इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप में कुल 252 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इनमें 71 लोगों का एक्स-रे, 21 लोगों की बलगम जांच, 184 व्यक्तियों की एचआईवी/सिफलिस जांच तथा 68 लोगों की नेत्र जांच की गई। चिकित्सा टीम द्वारा ऑन-स्पॉट परामर्श एवं आवश्यक उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के साथ दिशा क्लस्टर यूनिट से डॉ. हेमन्त खर्कवाल, सीपीएम अशोक कुमार, शेखर सैनी, अवनीश कुमार, एनटीईपी कार्यक्रम हरिद्वार से दीपक कुमार, ओएसटी केंद्र से दृष्टिमितिज्ञ, टीआई (एनजीओ) आदर्श युवा समिति, टीसीआईएफ तथा चौखम्बा माइग्रेंट कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सेवाएं प्रदान कीं।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित समुदायों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और रोगों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। ऐसी पहलें विशेष रूप से उन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हैं जहां स्वास्थ्य जोखिम अधिक है एवं चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच सीमित रहती है।

You cannot copy content of this page