YouTube से ली नोट छापने की ट्रेनिंग, मास्टर माइंड समेत 6 गिरफ्तार, रानीपुर पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

ख़बर शेयर करें -

-एसएसपी ने किया मामले का खुलासा

-2 लाख, 25 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद

-2 लैपटॉप, 3 आइफोन, 1 एनरॉइड़ 1 जिओ का कीपेड़ फोन, 2 प्रिंटर, नोट छापने व जाली नोट तैयार करने के उपकरण व 2 बाइक बरामद

हरिद्वार। YouTube से वीडियो देखकर नकली नोट बनाने वाले गिरोह का आज हरिद्वार पुलिस पर्दाफाश किया है। रानीपुर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टर माइंड समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के सख्त दिशा निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लगातार सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया पर संदिग्ध दो मोटर साइकिलों में सवार 04 संदिग्धों को रोककर उनके कब्जे से 500 के 44 नोट कुल 22 हजार रूपये बरामद कर अभियुक्तों को धारा 178, 179, 180, 182, 61(2) B.N.S में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया।

जिस पर कोतवाली रानीपुर पुलिस की ओर से बिना देरी के प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से अभियुक्त मोहित पुत्र राजेन्द्र को दबोच कर उसके कब्जे से 500 रुपये के 200 नकली नोट कुल 01 लाख रूपये व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, 02 ब्लेड़ कटर, 02 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट छापने के सामान के साथ तथा दूसरी पुलिस टीम द्वारा दून एनक्लेव पटेल नगर देहरादून से अभियुक्त विशाल पुत्र राजेश को 500 के 207 नकली नोट कुल 01 लाख 3 हजार 500 रूपये, एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व नकली नोट बनाने का सामान (02 प्रिन्टर इंक जेट एचपी कम्पनी, 02 कटर, 02 केंची ,01 पेपर कटर, 03 ब्लेड़ कटर , 02 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट बनाने का सामान, कटिंग करने के बाद शेष कतरन के साथ दबोचा गया। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 181 BNS की बढ़ोतरी की गई।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम सौरभ निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, निखिल कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर थाना सरसावा, अनंतबीर निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़, नीरज निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर, मोहित निवासी सरसावा और विशाल निवासी गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर बताया है।

पुलिस टीम में एएसपी जितेन्द्र मेहरा (IPS), रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक विकास रावत, सुनील रमोला, अमित नौटियाल, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल गोपीचन्द, कांस्टेबल दीप गौड, जयदेव, करम तोमर, उदय शामिल रहे।

You cannot copy content of this page