हरिद्वार में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया ध्वजारोहण

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला कार्यालय परिसर एवं कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपदवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

ध्वजारोहण के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि भारत का संविधान विश्व के सबसे सशक्त, सबसे बड़े, दृढ़ एवं लचीले संविधानों में से एक है, जो समय-समय पर समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को समाहित करता रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान ने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अस्पृश्यता को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सभी नागरिकों को समान अधिकार और सम्मान प्रदान किया है।

जिलाधिकारी ने जनपद एवं प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने का आह्वान किया, ताकि हरिद्वार जनपद और उत्तराखण्ड राज्य विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ सकें। उन्होंने जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान में और अधिक तेजी लाने के निर्देश देते हुए जनपदवासियों से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि राज्य एवं जनपद को खुशहाल बनाने के लिए सभी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए, तभी विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
समारोह में आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने ध्वजारोहण किया, जबकि नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जनपद के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

You cannot copy content of this page