देहरादून में महिला नर्सिंग अभ्यर्थी को महिला कांस्टेबल ने जड़ा थप्पड़, कांस्टेबल से भिड़ी युवती, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, देहरादून। उत्तराखंड में नर्सिंग अभ्यर्थियों के आंदोलन के दौरान एक महिला पुलिस कांस्टेबल पर अभ्यर्थी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी जायज मांगों को रखने पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया, जो पूरी तरह अनुचित और अमानवीय है।

अभ्यर्थियों के अनुसार, आंदोलन के दौरान एक महिला नर्सिंग अभ्यर्थी को महिला कांस्टेबल ने धक्का देते हुए हाथ छोड़ दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गई। इसके साथ ही कुछ अन्य छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें अनावश्यक रूप से बलपूर्वक पीछे धकेला, जबकि वे केवल अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें मारने-पीटने का अधिकार पुलिस को किसने दिया? वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याएँ रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार आश्वासन के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिससे वे मजबूर होकर सड़क पर उतरने को बाध्य हैं।

अभ्यर्थियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए सवाल उठाए कि आखिर कब तक सरकार उनकी अनदेखी करेगी। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि संबंधित महिला कांस्टेबल पर तुरंत निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।

घटना के बाद मामले पर राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रियाएँ भी सामने आ रही हैं। कई संगठनों ने अभ्यर्थियों को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को युवाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करना चाहिए और किसी भी तरह की पुलिसिया ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फिलहाल अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है और वे मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मी पर तुरंत कार्रवाई की जाए तथा उनकी भर्ती से संबंधित लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

You cannot copy content of this page