कोरियर की दुकान से पर्स और तीन बॉक्स उड़ाने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोरियर की दुकान से पर्स और 03 बॉक्स उड़ाने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
-पुलिस टीम ने नशे के आदी युवक से बरामद पेंसिल सेल बरामद
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पुराना रानीपुर स्थित कोरियर की दुकान से पर्स और तीन बाॅक्स उड़ाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक 8 अगस्त को अनिल कुमार निवासी कपूर बिल्डिंग रेलवे रोड ज्वालापुर की पुरानी रानीपुर मोड़ से कोरियर की दुकान के अंदर से एक नगदी से भरे पर्स और कागजात रखे थे। जिन पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। घटना के त्काल अनावरण को लेकर गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया। उक्त के क्रम में पुलिस टीम ने अभियुक्त को टिबड़ी अंडरपास से चोरी के समान के साथ दबोच कर मामला में धारा 411 की बढ़ोतरी की गई। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी विजय पार्क गली नंबर 10 मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली बताया है। पुलिस टीम को अभियुक्त के पास से 1340 पेंसिल सेल मिले हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, उपनिरीक्षक मंदीप सिंह, कांस्टेबल हसलवीर रावत, अंकित कवि, सुनील शर्मा शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें